कड़ी मेहनत तथा बचपन में ही अपने लक्ष्य की पूर्ति के प्रति संकल्प से ही उसे आज यह सफलता मिली : महंत 108 राजगिरी
सर्वहितकारी का छात्र राहुल बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
कहा, राहुल हमेशा सेना से देखता रहता था संबधित डाक्यूमेंट्री
तलवाड़ा,(एसपी शर्मा):
व्यक्ति की सफलता या असफलता उसके मन स्थिति पर निर्भर करती है। मन की एकाग्रता, कठिन परिश्रम, साकारात्मक सोच तथा दृढ निश्चय से ही हम किसी भी लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं। उक्त विचार एस.डी सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा में निदेशक देस राज शर्मा ने व्यक्त किए। स्कूल में आयोजित एक सम्मान समारोह में विद्यालय के पूर्व छात्र राहुल डोगरा के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर उसे बधाई देते हुए निदेशक शर्मा ने बताया कि राहुल विद्यालय का एक होनहार छात्र रहा है। उसकी कड़ी मेहनत तथा बचपन में ही अपने लक्ष्य की पूर्ति के प्रति संकल्प से ही उसे आज यह सफलता मिली है। महंत 108 राजगिरी ने अपने संबोधन में राहुल के माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी के जीवन में विद्यालयीन शिक्षा का सबसे बड़ा रोल रहता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी सोभाग्यशाली हैं जो आप ने सर्वहितकारी जैसे विद्यालय का चयन किया है। जहाँ शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को छोटी आयु में ही ऐसे मंच उपलब्ध करवाए जाते हैं। जिससे वह जीवन में आगे बढने के लिए परिपक्व हो जाते है। राहुल भी इसी स्कूल से शिक्षा लेकर आज लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंचा है। राहुल की माता सीमा रानी हेल्थ वर्कर हाजीपुर ने विद्यार्थियों को राहुल के जीवन से संबधिंत यादों को ताजा करते हुए बताया कि बचपन में ही राहुल को सेना में भर्ती होने का शौंक था। वह हमेशा सेना से संबधित डाक्यूमेंट्री देखता रहता था। जिससे उसे हमेशा प्रेरणा मिलती रहती थी। विद्यालय में भी करवाई जाने वाली गतिविधियों में भी उसने हमेशा आगे बढक़र अपनी सहभागिता निभाई। जिसने उसके सपने को साकार करने में मदद की। स्कूल निदेशक देस राज शर्मा के मोटिवेशनल लेक्चर उसे हमेशा आगे बढने की प्रेरणा देते रहे। राहुल के पिता राजेश कुमार डोगरा ने भी विद्यालय के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय से मिले संस्कार ही हैं। जिससे आज वह इस मुकाम को हासिल कर पाया है। कार्यक्रम दौरान निदेशक देशराज शर्मा तथा महंत राजगिरी द्वारा राहुल के माता-पिता को बधाई देते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर अंजू शर्मा, प्रिंसिपल पवन गिल तथा समूह स्टाफ उपस्थित रहा।