चंडीगढ़, (राजदार टाइम्स): आज स्कूल शिक्षा विभाग चंडीगढ़ द्वारा आयोजित गतका इंटर स्कूल स्टेट टूर्नामेंट 2024-25 में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35 चंडीगढ़ की लड़कियों टीमों ने कईं मेडल जीते। लड़कियों में फरी सोटी (Farri Shoti) अंडर-19 टीम में प्रभलीन कौर, हरलीन कौर और हरनूर कौर ने सफलतापूर्वक भाग लेते हुए गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल का नाम रौशन किया।

वहीं लड़कियों में ही अंडर-17, सिंगल सोटी की टीम में हरशरण कौर, ईशान्या और इशिका ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके साथ ही हरलीन कौर ने अंडर 19, फरी सोटी (व्यक्तिगत) इवेंट में ब्रोंज मेडल जीता। गतका की टीमों के मेडल जीतने पर स्कूल की प्रिंसिपल निर्दोष कुमारी ने स्पोर्ट्स टीचर कुलदीप मेहरा और सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों को बधाई दी।