फगवाड़ा,(शिव कौडा): नगर परिषद फगवाड़ा के पूर्व प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा के प्रयासों तथा प्रेम नगर सेवा सोसायटी और सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य बीमा योजना के अन्तर्गत मात्र 10 दिनों में चार कैंपों का आयोजन स्थानीय खेड़ा रोड पर सीनियर सिटीजन केयर सेंटर में किया गया। जिसमें भारत सरकार की इस योजना का लाभ 144 वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंचाया गया है। जानकारी देते हुए मलकियत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि पहला कैंप 4 नवंबर को आयोजित किया गया था जिसमें 30 वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए गए थे। दूसरा शिविर 12 नवंबर को आयोजित किया गया, जिसमें 46, तीसरा कैंप 13 नवंबर को लगाया गया जिसमें 38 और 15 नवंबर को आयोजित कैंप में 30 जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड ऑनलाइन तकनीक से बनाए गए हैं। उन्होंने इन शिविरों में सहयोग के लिए सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी के प्रधान विश्वामित्र शर्मा, प्रेम नगर सेवा सोसायटी के प्रधान सुधीर शर्मा, सचिव सुरिंदर पाल और वंदना शर्मा का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार शीघ्र ही अगला शिविर आयोजित किया जायेगा। कार्ड धारक को भारत सरकार के सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुका प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत कार्ड का लाभ उठा सकता है। इस अवसरपर मोहनलाल तनेजा, सुधा बेदी, मनीष कनौजिया आदि मौजूद रहे।