नेहरू के जीवन से जुड़े अनुभवों के बारे में दिया भाषण
भंगाला,(राजदार टाइम्स):
विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस बड़े उत्सव के साथ मनाया। स्कूल निदेशक प्रो.जी.एस मुल्तानी व मिस नीरू मुल्तानी के निर्देशों के तहत एवं प्रिंसिपल मिस अर्चना सूदन के नेतृत्व में एक कार्यक्रम करवाया गया। करवाए गए कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा आयोजित मॉर्निंग असेंबली से हुई। जिसमे शिक्षकों ने प्रार्थना और प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किये। छात्रों को महान नेता-पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में बताया गया। सभी शिक्षकों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमे स्कूल के विभिन्न शेड्यूल का चित्रण था।

स्कूल टीचर मिस ऋतू ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन से जुड़े अनुभवों के बारे में भाषण दिया। जूनियर सेक्शन के शिक्षकों ने अपने रॉकिंग डांस प्रदर्शन के साथ एक ऊर्जावान डांस परफॉरमेंस से सभी छात्रों को मंत्रमुग्ध किया व वे उत्साह से झूम उठे। प्रिंसिपल ने विशेष दिन पर बच्चों को उत्साह से बधाई दी। सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेल, गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्रों ने खेलने और जीतने का भरपूर आनंद लिया। सभी बच्चे कैसुअल ड्रेस पहनकर आए व सहपाठियों के साथ अपने पसंदीदा भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को चॉकलेट बांटी गईं। यह छात्रों के लिए खुशी और उल्लास से भरा दिन था। यह कार्यक्रम स्कूल के सभी टीचर्स और कोऑर्डिनेटर्स मिस्टर तजिंदर, मिस्टर परमदेव, मिस रीटा तथा मिस भावना के सहयोग से संपन्न हुआ।