बोले, क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी मिलेगा अच्छा मार्गदर्शन
गढ़दीवाला,(राजदार टाइम्स): कंडी क्षेत्र के गांव शेखा निवासी पूर्व सूबेदार मेजर कपूर सिंह के पोते अनमोल मिन्हास जोकि अपनी ट्रेनिंग पूरी करके फ्लाईट लेफ्टिनेंट बन गए है। जब फ्लाईट लेफ्टिनेंट अनमोल मिन्हास अपने गांव शेखा पहुंचे तो क्षेत्र के लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। इस खुशी के मौके पर भाजपा जिला जालंधर के प्रभारी एवं सरपंच संजीव मन्हास विशेष रूप से शामिल हुए। भाजपा नेता मन्हास ने कहा कि यह कंडी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि कंडी क्षेत्र का युवा कड़ी मेहनत के दम पर अधिकारी बना है, इससे क्षेत्र के अन्य युवाओं को अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा। संजीव मन्हास ने अनमोल के पिता जरनैल सिंह व माता रजनी देवी को विशेष रूप से बधाई दी। जिन्होंने अनमोल को एक अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया और कड़ी मेहनत कराई। इस मौके पर सरपंच कैप्टन कर्ण सिंह, नरिंदर कुमारी शेखा, लंबरदार कर्ण सिंह मस्तीवाल, ठाकुर मंगल सिंह, सूबेदार अमरीक सिंह, रेशम सिंह, बलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, पंच चंदन सिंह, पंच राकेश, पंच देवराज, हरमेश सिंह, लंबरदार पुषविन्द्र सिंह, नरेश कुमार, सुभाष डडवाल, रणजीत सिंह, अजय कुमार दिलबाग सिंह अशोक कुमार, विजय कुमार, अवतार सिंह आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।