भंगाला,(राजदार टाइम्स): विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल में मॉरल वैल्यूज, एथिक्स और मोटिवेशन पर वर्कशॉप आयोजित की गई| जिसमें मिस्टर अंजन गांगुली ट्रेनर रहे| यह वर्कशॉप फुल मार्क्स पब्लिशर्स द्वारा करवाई गयी| इस सेमिनार में बहुत सी गतिविधियों द्वारा अध्यापकों को, मोरल वैल्यूज को बरक़रार रखना और उन्हें छात्रों में किस ढालना सिखाया गया| छात्रों को मानसिक रूप से बेहतर समझने की तकनीक भी बताई गई| इस सेमिनार में करवाई गई एक्टिविटीज में विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल मुकेरियन एवं टांडा के अध्यापकों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने विचार भी प्रकट किया| इस सेमिनार में दोनों स्कूलों के प्रिंसिपल मिस अर्चना सूदन और मिस पूजा पटियाल भी शामिल थे और यह सेमिनार स्कूल के डायरेक्टर्स प्रोफेसर जीएस मुल्तानी और मिस नीरू मुल्तानी की देखरेख में हुआ| सेमिनार के अंत में मुख्य अतिथि को मोमेंटो दिया गया| स्कूल के सारे को-ऑर्डिनेटर तजिंदर, परम देव, मिस रिटा, मिस भावना और टांडा स्कूल के कोऑर्डिनेटर मिस सुजाता और मिस विनीता भी मौजूद थे|