केएमएस कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर करवाया गया सेमिनार : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा,(राकेश राणा): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई टी एंड मैनेजमेंट के प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर कॉलेज के सभी सभी फैकल्टी मेंबरों के लिए एक सेमिनार करवाया गया। इस सेमिनार में प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर व डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी ने फैकल्टी मेंबरों के साथ बातचीत करतें हुए बताया कि एक शिक्षक की छात्र के जीवन में बहुत ऊंचा स्थान होता है। एक अच्छे शिक्षक को भी एक अच्छा लर्नर बनने की जरूरत होती है। जिस से वह अपनी शिक्षा के गुणों को बढ़ाकर अपने छात्रों को अच्छे गुण बांट सकता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस देश के पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी फैकल्टी मेंबर और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मोके पर एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, मनजीत, अमनप्रीत कौर, किरनजीत कौर, संदीप कलेर, शानू देवी, नेहा, मनजीत कौर, मुस्कान, जगरूप कौर, आरती शर्मा, सोनम सलारिया, अमनदीप कौर, दीक्षा शर्मा, मनप्रीत कौर, जसविंदर कौर, गुरप्रीत कौर, प्रभजोत कौर, लवदीप सिंह, नविंदर सिंह, धनवीर सिंह आदि उपस्थित थे।