बोले, परोपकार करने से पुण्य होता है और पुण्य का फल होता है सुख
दातारपुर,(एसपी शर्मा राजदार टाइम्स): रविवार को ब्रह्मलीन स्वामी सत्यानंद पुरी जी महाराज के कंडी नहर किनारे स्थित आश्रम में वार्षिक भंडारा लगाया गया। तपोमूर्ति स्वामी महेश पुरी महाराज की अध्यक्षता में इस अवसर पर सबसे पहले वैदिक मंत्रों द्वारा हवन यज्ञ में आहुतियां डाली गईं और समूचे समाज के कल्याण की कामना की गई। तदनंतर पूरी श्रद्धा व उल्लास से ध्वजारोहण किया गया। सुंदर काण्ड का सस्वर पाठ किया गया और पूर्णाहुति डाली गई। उपस्थिति को प्रवचन करते हुए तपोमूर्ति स्वामी महेश पुरी महाराज ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटता, समरसता का संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को एकसूत्र में पिरोने का काम करते हैं। सभी धर्मों एवमं धर्म शास्त्रों का निचोड़ यही है कि परोपकार करने से पुण्य होता है और पुण्य का फल सुख होता है। दूसरी ओर किसी को परेशान करने से पाप होता है और पाप का फल दु:ख होता है। इसलिए हमेशा दूसरों का भला करने का प्रयास करें। आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत की और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, विपन कुमार, कुलवंत, कमल, सचिन, सन्नी तथा अन्य उपस्थित थे।