देशभक्ति का अनोखा जनून…
बैंगलोर से कारगिल तक साईकिल यात्रा पर निकले एयरफोर्स विंग के एनसीसी कैडेट्स की यात्रा हुई संपन्न
कारगिल से वापिस लौटे कैडेट्स को मंत्री कटारुचक्क व परिषद ने किया शौर्य सम्मान से सम्मानित
देश के 150 बलिदानी वीरों की चौखट को नमन कर ले चुके हैं उनके परिजनों का आशीर्वाद
पठानकोट,(राजदार टाइम्स/बिट्टा काटल): ‘‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’’
यह क्रांतिकारी पंक्तियां सुनकर देश के हर नागरिक के मन में जोश भर जाता है और सिर श्रद्धा से झुक जाता है। उन अमर वीरों के समक्ष जिन्होंने देश के आने वाले कल के लिए अपना आज कुर्बान कर दिया। आज के इस बदलते परिवेश में बेशक किसी के पास इतना समय नहीं है कि वो देश पर मर मिटने वाले जांबाज सीमा प्रहरियों व उनके परिजनों का दिल से सम्मान कर सकें, लेकिन आज भी कुछ ऐसे देशभक्त हैं, जिनका रोम-रोम बलिदानी वीरों को समर्पित है। शहीद सैनिकों व उनके परिजनों के प्रति सम्मान की भावना रखने वाले बैंगलोर से एयरफोर्स विंग के तीन एन.सी.सी कैडेट्स मृदुल, सिकंदर वीर बत्रा व सूर्या के.चंद्रन जो सभी आपस में दोस्त हैं और बैंगलोर से कारगिल तक बलिदानी वीरों के प्रांगण की मिट्टी को नमन करने साईकिल यात्रा कर देश भ्रमण पर निकले हैं। कारगिल के वॉर मेमोरियल में साईकिल यात्रा सम्पन्न होने पर वापिस बैंगलोर लौटने के दौरान जिले में पहुंचने पर शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद द्वारा वीर विजेता शहीद मेजर भगत सिंह के पैतृक गांव काला नंगल में इन कैडेट्स के सम्मान में परिषद के महासचिव कुंवर रविंद्र सिंह विक्की की अध्यक्षता में एक ‘‘सम्मान समारोह’’ का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब के खद्या आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। उनके साथ पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहल, शहीद मेजर भगत सिंह के भतीजे प्रो.हरबंस सिंह, शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह अशोक चक्र के पिता कैप्टन जोगिंदर सिंह, लांसनायक संदीप सिंह शौर्य चक्र के पिता जगदेव सिंह, शहीद कांस्टेबल मनिंदर सिंह के पिता सतपाल अत्री, शहीद सिपाही जतिंदर कुमार के पिता राजेश कुमार, शहीद सिपाही मक्खन सिंह के पिता हंस राज, शहीद सिपाही सुखविंदर सिंह के पिता हवलदार सीता राम, इंडियन एक्स सर्विसमैन लीग पंजाब व चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष कैप्टन फकीर सिंह आदि विशेष मेहमान शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री लाल चंद कटारूचक्क, चेयरमैन रमन बहल व परिषद के सदस्यों ने एयरफोर्स विंग के तीनों एन.सी.सी कैडेट्स को ‘‘शौर्य सम्मान’’ से सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाया।

एनसीसी कैडेट्स की देशभक्ति के जनून से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी : लाल चंद कटारुचक्क
समारोह को संबोधित करते हुए खद्या आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि यह एन.सी.सी कैडेट्स शहीदों के सम्मान में बैंगलोर से लेकर कारगिल तक की हजारों किलोमीटर की साईकिल यात्रा कर वापिस बैंगलोर लौट रहे हैं। यात्रा के दौरान न जाने, इन्होंने कितनी कठिनाईयों का सामना किया होगा, लेकिन इनके चेहरे पर रंज मात्र भी थकान नजर नहीं आ रही। शायद देश पर मर मिटने वाले जिन जांबाज सैनिकों के प्रांगण की मिट्टी को वंदन कर उनके परिजनों का जो आशीर्वाद लिया है। उससे इन्हें ताकत मिली है। वह इनके इस जज्बे को दिल से सैल्यूट करते हैं।
सराहनीय है एनसीसी कैडेट्स का यह जनून : बहल
पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहल ने कहा कि एन.सी.सी कैडेट्स का बलिदानी परिवारों के घर पहुंच उनके हौंसले को बढ़ाने का जनून सराहनीय है। आज की युवा पीढ़ी जहां नशे के दल-दल में फंस कर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है, वहीं एयरफोर्स विंग के यह एन.सी.सी कैडेट्स बलिदानी सैनिकों को समर्पित यह साईकिल यात्रा कर समाज में देशभक्ति की चेतना जागृत कर रहे हैं।

युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है एनसीसी कैडेट्स का प्रयास : कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की
कुंवर रविंद्र सिंह विक्की ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जहां नशे से ग्रस्त होकर अपना भविष्य धूमिल बना रही है। वहीं 22 वर्ष की अल्पायु के यह तीनों एन.सी.सी कैडेट्स हजारों किलोमीटर की कठिन साइकिल यात्रा कर देश पर मर मिटने वाले जांबाज सैनिकों के घर पहुंच उनके प्रांगण की मिट्टी को नमन कर देशवासियों को यह संदेश दे रहे हैं कि बलिदानी वीरों के घर पहुंच उनके परिजनों को वंदन करने से सभी तीर्थ यात्राओं का फल मिलता है। इस लिए हर देशवासी दिल से इन शहीद परिवारों का सम्मान करे यही सही मायनों में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। विक्की ने कहा कि इन कैडेट्स का यह जनून व जोश देश की भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।

कैडेट्स बोले, शहीद परिवारों व सेना का भी मिला सहयोग व आशीर्वाद
एयरफोर्स विंग के एन.सी.सी कैडेट्स मृदुल, सिकंदर वीर बत्रा व सूर्या के.चंद्रन ने मंत्री लाल चंद कटारूचक्क व परिषद सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सारी यात्रा के दौरान उन्हें जहां शहीद परिवारों का आशीर्वाद मिला, वहीं सेना का भी भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि कारगिल में बने वार मेमोरियल में उन्होंने कारगिल के शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को नमन करते हुए अपनी यात्रा का समापन किया। अब वो शहीद परिवारों के मिले आशीर्वाद रूपी कवच के साथ अपने अंदर एक नई ऊर्जा के संचार का अनुभव करते हुए वापिस बैंगलोर लौट रहे हैं। इस साईकिल यात्रा के दौरान उन्होंने 150 बलिदानी वीरों की चौखट को नमन कर उनके परिजनों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा इस सारी यात्रा के दौरान उन्हें हर प्रदेश में सम्मान मिला लेकिन जो स्नेह व सहयोग उन्हें पंजाब में मिला वो सम्मान उन्हें कहीं नहीं मिला, क्योंकि पंजाबी देशभक्त होने के साथ-साथ खुले दिल के होते हैं। इस अवसर पर केशव बहल, सर्वजीत सिंह, कैप्टन तरलोक सिंह, सूबेदार दलीप सिंह, हवलदार दिलावर सिंह, हवलदार नरेंद्र सिंह, सरपंच जसवंत सिंह, पूर्व सरपंच हरजिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।