मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने मर्चेंट नेवी में करियर के अवसरों पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया। इस अवसर पर टोलानी समुद्री संस्थान, पुणे के प्रो.गज्जन सिंह मुख्यवक्ता के रूप में प्रस्तुत हुए। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने उनका विशेष स्वागत किया व आयोजक विभाग को भी इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। मुख्य वक्ता प्रो.गज्जन सिंह ने छात्रों को समुद्री विज्ञान में उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों, मर्चेंट नेवी में करियर पथों और आवश्यक कौशल पर महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने मर्चेंट नेवी में नौकरी पाने की प्रक्रिया एवम इस क्षेत्र में शारीरिक व शैक्षणिक परीक्षणों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। लगभग 60 छात्रों ने इस व्याख्यान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और मर्चेंट नेवी के अधिकारी रैंकों में प्रगति की संभावनाओं पर प्रश्न पूछे।

कार्यक्रम के प्रभारी प्रो.पंकज सरीन ने इस आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन समिति व कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का विशेष आभार व्यक्त किया। इसे छात्रों के लिए करियर विकल्पों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक सकारात्मक प्रयास बताया। इस अवसर पर प्रो.प्रवीण, प्रो.सारांश, प्रो.शमा तथा समूह छात्र उपस्थित थे।