फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): फगवाड़ा के पूर्व मेयर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण खोसला ने पंजाब सरकार की कार्यशैली पर तीखे सवाल खड़े करते हुए आज कहा कि यह पहली बार देखने में आया है जब फगवाड़ा कार्पोरेशन में न तो पूर्णकालीन निगम कमिशनर है और न ही कोई बड़ा अधिकारी है जो निगम की कार्यप्रणाली को ढंग से चला सके। उन्होंने कहा कि जब से निगम कमिशनर अमित कुमार पंचाल बतौर डिप्टी कमिशनर प्रमोट होकर कपूरथला गये हैं तब से ए.डी.सी को ही निगम कमिशनर का अतिरिक्त पदभार दिया जा रहा है। क्या भगवंत मान सरकार के पूर्णकालिक निगम कमिशनर के रूप में तैनात करने के लिये कोई योग्य प्रशासनिक अधिकारी नहीं है? खोसला ने बताया कि कार्पोरेशन में इस समय इतनी बुरी हालत है कि न कोई एक्स.ई.एन है और न सुपरिडेंट तैनात है। यहां तक कि बिल्डिंग इंस्पैक्टर या कोई और इंस्पैक्टर भी पद पर नहीं है। जो अधिकारी थे वे तबादले करवा कर यहां से जा चुके हैं। जिस वजह से आम जनता को भी परेशानी हो रही है और शहर का विकास भी ठप्प पड़ा है। भगवंत मान सरकार की नगर निगम चुनाव करवाने में भी कोई रुचि नहीं है। क्योंकि पंजाब एवं हरियाणा द्वारा निगम चुनाव करवाने के आदेश को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देकर चुनाव का मामला ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप पार्टी की दुर्गति देख कर भगवंत मान सरकार की पंजाब में कार्पोरेशन चुनाव करवाने की हिम्मत नहीं हो रही। यदि आज फगवाड़ा नगर निगम के पास मेयर और पार्षद भी होते तो कम से कम लोगों की समस्याओं का कुछ हद तक तो समाधान हो जाता। पूर्व मेयर तल्ख स्वर में कहा कि पिछले ढाई साल में जिस मुख्यमंत्री को सरकार चलाने की समझ नहीं आई वो शेष ढाई साल में भी कुछ नहीं करेगा। इन सब बातों को लेकर जनता में आप सरकार के प्रति गहरी नाराजगी और गुस्सा है। पंजाब के लोग दोबारा कभी भी इस पार्टी को मूंह नहीं लगायेंगे।