सर्विस फॉर नेशन है सेना में भर्ती होना: सब लेफ्टिनेंट निकिता
परिषद ने किया गौरव सम्मान से सम्मानित
गुरदासपुर,(राजदार टाइम्स):
कहते हैं सपने वो नहीं होते जो आप सोते हुए देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने न दें, ऐसा ही सपना निकटवर्ती गांव शाला की नवनियुक्त सब लेफ्टिनेंट निकिता सलारिया ने बचपन में देखा था कि वो भारतीय सेना में बतौर अफसर भर्ती होकर देश सेवा करेगी देशभक्ति के इसी जनून व वर्दी पहनने के सपने ने निकिता को नौसेना (इंडियन नेवी) में सब लेफ्टिनेंट बना दिया। शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद द्वारा शहीद सिपाही सुनील कुमार सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल बेगोवाल तारागढ़ में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पंजाब के खाद्य आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने विशेष तौर शामिल होकर परिषद के सदस्यों के साथ नवनियुक्त सब लेफ्टिनेंट निकिता सलारिया को ‘‘गौरव सम्मान’’ से सम्मानित किया। एक साधारण परिवार के घर पैदा हुई होनहार बेटी निकिता के पिता बिशेसर सिंह सेना कोर सिग्नल यूनिट से रिटायर होने के बाद दोबारा डी.एस.सी में नौकरी कर रहे हैं। जबकि उनकी माता आशा देवी एक गृहणी हैं। निकिता सलारिया के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए माता-पिता व पिछड़े क्षेत्र के गांव शाला के लोग आज गौरवाविंत हैं। इस अवसर पर डिप्टी डी.ई.ओ अमनदीप कुमार, इंडियन एक्स सर्विसमैन लीग पंजाब व चंडीगढ़ के उपप्रधान कैप्टन फकीर सिंह, शहीद नायक अजय सलारिया के पिता कैप्टन रछपाल सिंह, शहीद सिपाही सुनील कुमार के पिता कैप्टन सोहन लाल व माता जीतो देवी, शहीद सिपाही मक्खन सिंह के पिता हंस राज, शहीद कांस्टेबल मनिंदर सिंह के पिता सतपाल अत्री, शहीद सिपाही जतिंदर कुमार के पिता राजेश कुमार, अंतराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के जिला प्रधान रवि मन्हास, कैप्टन सुभाष सिंह, सूबेदार मेजर शाम सिंह, सूबेदार अवतार सैनी, सूबेदार अमृत लाल, नरेश सैनी, मास्टर विकास राय आदि उपस्थित थे।
किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिए लक्ष्य बड़ा रखें
सब लेफ्टिनेंट निकिता सलारिया ने परिषद के सदस्यों का आभार व्यक्त कर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेना में भर्ती होना पैसा कमाना नहीं ‘सर्विस फॉर नेशन’ है। इसलिए जीवन में किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिए लक्ष्य बड़ा रखें और उसे पूरा करने के लिए जनून के साथ मेहनत करें कोई भी बाधा आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए रोक नहीं पाएगी। सब लेफ्टिनेंट निकिता ने कहा कि आज अगर वह इस ओहदे पर पहुंची हैं तो उसके पीछे उनके माता-पिता का संघर्ष व आशीर्वाद रहा है। जिन्होंने उसके हौंसले को परास्त नहीं होने दिया। निकिता ने कहा कि डिफेंस फोर्सेज एक ऐसी कम्युनिटी है, जिनमें सर्विस के दौरान ही नहीं, बल्कि रिटायरमेंट के बाद भी देशभक्ति का जोश बरकरार रहता है। उनके इसी जोश से प्रेरणा लेकर उसने भी नौसेना ज्वाइन की है क्योंकि वर्दी की चमक के आगे सब कुछ फीका लगता है और सेना में भर्ती होना ही देश सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है। सब लेफ्टिनेंट निकिता सलारिया ने छात्राओं को सेना में अफसर बनने के टिप्स भी दिए।
गर्व का पल था बेटी के कंधों पर स्टार लगाना
बेटी की इस उपलब्धि से गदगद सब लेफ्टिनेंट निकिता सलारिया के पिता विशेसर सिंह व माता आशा देवी ने गर्व व खुशी के आंसुओं के साथ बताया कि निकिता उनकी इकलौती बेटी है तथा एक बेटा नितिन सलारिया जोकि पिछले चार वर्षों से कैनेडा के बैंकुवर में जॉब कर रहा है। उन्होंने कहा जब जामनगर के आई.एन.एस बलसूरा में बेटी की पासिंग आउट परेड के बाद उन्होंने अपनी बेटी के कंधों पर सब लेफ्टिनेंट के स्टार लगाने की रस्म निभाई तो वो गर्व के पल हमारे जीवन के लिए बहुत अहम थे। जिन्हें हम हमेशा याद रखेंगे। निकिता के पिता बिशेसर सिंह ने बताया कि निकिता के रूप में उनकी तीसरी पीढ़ी ने सेना ज्वाइन की है। उनके पिता व निकिता के दादा जी ठाकुर चैन सिंह सलारिया भी उनकी यूनिट कोर सिग्नल से रिटायर हुए थे।
सेना में अफसर बन निकिता ने बढ़ाया जिले का गौरव : मंत्री कटारुचक्क
सब लेफ्टिनेंट निकिता सलारिया की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि सेना में अफसर बन निकिता ने सारे जिले के गौरव को बढ़ाया है। पिछले कुछ अरसे के दौरान जिले की कई बेटियां सेना में अफसर बनी हैं तथा कुछ जज सिलेक्ट हुई हैं। जिससे साबित होता है कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं तथा इस सब के पीछे उनकी अथाह मेहनत है। मंत्री कटारुचक्क ने कहा कि संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर अक्सर कहा करते थे कि शिक्षा एक शेरनी के दूध की तरह है। जिसे पीकर इंसान शैक्षिक रूप में ताकतवर बनता है क्योंकि बिना शिक्षा के आदमी पशु समान होता है इसलिए छात्र मेहनत से पढ़ाई कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें।
मेहनत की सीढ़ी से हासिल की जा सकती है हर मंजिल : कुंवर विक्की
परिषद के महासचिव कुंवर रविंद्र सिंह विक्की ने निकिता सलारिया के सब लेफ्टिनेंट नियुक्त होने पर उनके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि उसकी सफलता पंजाब की अन्य बेटियों को रक्षा सेवाओं में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखने वाली होनहार बेटी निकिता ने 23 वर्ष की अल्पायु में यह मुकाम हासिल कर उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है जो आज भी बेटियों को बोझ समझते हुए उन्हें कोख में ही मार देते हैं। प्रिंसिपल राज कुमार गुप्ता ने आए मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सब लेफ्टिनेंट निकिता सलारिया के अमूल्य व जोशीले विचार सुनकर हमारे स्कूल की छात्राएं भी इनसे प्रेरणा लेकर अपने अंदर सेना भर्ती होने का सपना पालेंगी।