फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): प्रेम नगर सेवा सोसायटी ने बहन कांता शर्मा की देखरेख में स्थानीय खेड़ा रोड पर संचालित सिलाई सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को दीवाली के उपहार स्वरूप उन्हीं के द्वारा तैयार किये कपड़े के सूट भेंट किये। सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी के प्रधान विश्वामित्र शर्मा की अध्यक्षता और नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा की देखरेख में आयोजित समागम के दौरान विशेष रूप से उपस्थित हुए समाज सेवक एस.एल कैले ने सभी को दीपावली, बंदी छोड़ दिवस और भगवान विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने भगवान श्री राम के चरित्र पर भी प्रकाश डाला और दीवाली का महत्व बताया। रघबोत्रा ने बताया कि सिलाई सेंटर की पन्द्रह महिलाओं को सूट भेंट किये गये हैं। जिन्हें प्रशिक्षण के दौरान उन्हीं के द्वारा तैयार किया गया था। सेंटर हैड पवनजीत कौर को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान सुधीर शर्मा, सचिव सुरिन्द्र पाल, वंदना शर्मा, बृज भूषण, विजय कुमार, मोहन लाल तनेजा, सुधा बेदी आदि उपस्थित थे।