मुकरियाँ(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के एन.एस.एस विभाग की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस विभाग द्वारा व्याख्यान एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.समीर शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।

उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय एकता के महत्व पर विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने विद्यार्थियों को एकता, अखंडता और भाईचारे के मूल्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। समारोह में सभी उपस्थित लोगों ने देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने की शपथ ली। एनएसएस विभाग की प्रभारी डॉ.सोनिया शर्मा ने छात्रों को राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन डॉ.अशोक चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का इस विशेष कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समूह एन एस एस छात्र उपस्थित थे।