टेरकियाना,(शौर्य प्रताप सिंह राणा): नंद सिंह पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक रंग बिरंगी सुंदर रंगोली बनाकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों ने भारत के त्योहार विषय पर रंग बिरंगी रंगोली बनाई। स्कूल के प्रधानाचार्य आशीष कुमार राणा व उप प्रधानाचार्य श्रीमती बिंदू की निगरानी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के विपिन हाऊस के कक्षा छठी से आठवीं के प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माउंटेनियर हाऊस, द्वितीय स्थान लिजनरी हाऊस, तृतीय स्थान मैराथन हाऊस अथवा चतुर्थ स्थान पर टॉर्चबैरर हाऊस रहा। प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का होना जरूरी है। इसी उद्देश्य के तहत समय-समय पर विद्यालय में गतिविधि आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे। इसी कार्यक्रम के तहत दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों एवं विजेता छात्रों की घोषणा आगामी कार्यक्रम में करके सफल बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। अंत में प्रधानाचार्य आशीष कुमार राणा ने रंगोली बनाने की कला की सराहना की और छात्रों को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दिवाली रोशनी का त्योहार है। इसे बिना शोर-शराबे व बिना पटाखों के इस्तेमाल के मनाया जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षको एवं विद्यार्थियों को दिवाली की बधाई दी।