मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के होम साईंस व फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट ने मिलकर दीपावली के उपलक्ष्य पर एक प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। इस विषय में होम साईंस व फैशन डिजाईनिंग विभाग की अध्यक्षा प्रो.हरप्रीत कौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रंगोली, टैटू पेंटिंग, दिया और बोतल सज़ावट के साथ-साथ सुंदर शगुन लिफाफे बनाने की प्रतियोगिता थी। इस प्रतियोगिता में पूरे कॉलेज के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मीनाक्षी आनंद उपस्थित हुई। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने उनका विशेष स्वागत किया और आयोजक विभाग को भी कार्यक्रम की बधाई दी। श्रीमती मीनाक्षी आनंद ने प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों की प्रतिभाओं की प्रशंसा की व भविष्य में भी इस प्रकार के कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया। दिया सजावट के परिणामों में सर्वजीत कौर, तानिया व साक्षी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया। बोतल सज़ावट में आशीष, शिवानी और नवजोत शीर्ष स्थानों पर रहे। शगुन लिफाफे निर्माण में सुनिधि, रीतस मन्हास व परमजीत कौर, टैटू पेंटिंग में आशीष मन्हास, सर्वजीत कौर एवम महक ने स्थान अर्जित किए जबकि रंगोली में दलजीत, दिया राज और अर्पणा ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किए। इन सभी छात्रों को इनाम व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। अंत में होम साईंस विभाग की अध्यक्षा प्रो.हरप्रीत कौर ने मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी आनंद का विशेष समय देने के लिए धन्यवाद किया। इसके अलावा उन्होंने कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का समय-समय पर विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। होम साईंस विभाग से मिस मोनिका और मिस ज्योति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष सहयोग दिया।