ऐजूकेशन वल्र्ड द्वारा ‘ग्रैंड ज्यूरी इंडिया स्कूल रैंकिंग 2024–25′ के अंतर्गत ‘स्टीम ऐजूकेशन एक्सीलेंस‘ श्रेणी में पंजाब में तीसरा तथा भारत में सातवाँ स्थान
दसूहा,(राजदार टाइम्स): कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल बच्चों के सर्वपक्षीय विकास का प्रत्येक क्षण ध्यान रखता है। इसके साथ‐साथ कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल अपनी सफलताओं और बढ़िया शिक्षा प्रणाली के कारण दिन‐प्रतिदिन सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ता जा रहा है। कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने ऐजूकेशन वल्र्ड द्वारा ‘ग्रैंड ज्यूरी इंडिया स्कूल रैंकिंग 2024–25’ के अंतर्गत ‘स्टीम ऐजूकेशन एक्सीलेंस’ श्रेणी में दसूहा में प्रथम, पंजाब में तीसरा तथा भारत में सातवाँ स्थान प्राप्त किया।इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 17 अक्तूबर 2024 को लीला एंबिएंस, न्यू दिल्ली में किया गया था। स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी गुप्ता ने यह पुरस्कार प्राप्त किया है।
कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। ऐजूकेशन वल्र्ड 2024–25 पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को मान्यता देते हैं, जैसे कि नवाचार, नेतृत्व और प्रौद्योगिकी का एकीकरण। ये पुरस्कार उन स्कूलों, शिक्षकों और कार्यक्रमों को सम्मानित करते हैं। जिन्होंने छात्रों के सीखने और सामुदायिक जुड़ाव पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। स्कूल प्रशासन ने इस सफलता का श्रेय छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की सामूहिक मेहनत को दिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी गुप्ता ने कहा कि यह हमारे स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। हम हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं, और यह पुरस्कार हमारी मेहनत का प्रमाण है। हम भविष्य में और भी उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित हैं।स्कूल ने अपने छात्रों के समग्र विकास और उन्नत शिक्षण पद्धतियों के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी गुप्ता ने इस पुरस्कार को मेनेजमेंट तथा स्कूल के समस्त स्टाफ को समर्पित किया क्योंकि उन्हीं के परिश्रम तथा लगन के परिणामस्वरूप ही ये संभव हो सका। इस अवसर पर वासल एजूकेशन के प्रधान के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, वाईस प्रेज़ीडेंट श्रीमती ईना वासल, सी.ई.ओ राघव वासल तथा डायरेक्टर श्रीमती अदिति वासल ने स्कूल के प्रधानाचार्य तथा समूह स्कूल स्टाफ को बधाई देते हुए स्कूल की तरक्की की कामना की तथा कहा कि स्कूल अपने निरंतर विकास के लिए सर्वदा प्रयास करता रहेगा।