होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के पूर्व वाईस चेयरमैन अविनाश राय खन्ना ने रेडक्रॉस कार्यालय में तकनीकी शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूक करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। खन्ना ने कहा कि आज इंटरनेट का ज़माना है और इंटरनेट के बिना रोजमर्रा के जरूरी काम करना मुश्किल हो जाता है। तकनीक में प्रगति तो इंसान ने कर ली है परन्तु ऐसे में साईबर अपराधियों की नज़र हर समय इंटरनेट के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने में लगी रहती है। यह अपराधी आपको लालच देकर या आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी धोखे से लेकर आपको आर्थिक नुक्सान पहुँचाने की फिराक में लगे रहते हैं। हमें जिम्मेदार नागरिक की तरह ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल करना चाहिए। खन्ना ने विद्यार्थियों से कहा कि कभी भी अनावश्यक फ़ोन कॉल या स्पैम कॉल न उठाएं और किसी को भी सोशल मीडिया या फ़ोन पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी अपना नाम, आधार नंबर, बैंक खता नंबर, अपना पता या कोई अन्य जानकारी न दें। खन्ना ने कहा कि अगर कोई फ़ोन पर आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगता है या बैंक कर्मचारी बनकर आपको अपने मोबाइल में कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने या किसी वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए कहता है तो तुरंत सावधान हो जाएं और ऐसा करने की बजाये आप सम्बंधित दफ्तर में जाकर बात करें। कई विद्यार्थियों ने खन्ना को बताया कि उन्हें कई बार अनजान नंबरों से फ़ोन आये हैं जिन्होंने उनसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी है या पैसों का लालच देकर कोई एप फ़ोन में डाउनलोड करने को कहा है। खन्ना ने विद्यार्थियों से अपील की कि साईबर क्राइम के खिलाफ हर समय जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें ताकि हर नागरिक सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें और साइबर क्राइम से सुरक्षित रहे। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सचिव मंगेश सूद, ऐस.पी. दीवान, स्नेहा जैन सहित रेडक्रॉस स्टाफ व समूह विद्यार्थी भी मौजूद थे।