भंगाला,(राजदार टाइम्स): विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल डायरेक्टर्स प्रोफेसर जी.एस मुल्तानी व मिस नीरू मुल्तानी के मार्गदर्शन से दशहरा और नवरात्री के उपलक्ष्य पर बुराई पर अच्छाई की जीत तथा समाज में बढ़ती बुराइयों पर प्रकाश डाला गया। स्कूल प्रिंसिपल मिस अर्चना सूदन ने बच्चों को समाज में बढ़ती बुराइयों को नजऱअंदाज़ करने के लिए और इन बुराइयों को अपने जीवन से दूर रखने के लिए प्रेरित किया। इस उपलक्ष्य पर सुबह की असेंबली में बच्चों को रावण की दस बुराइयों, काम, क्रोध, मोह, लोभ, अहंकार, द्वेष, घृणा, पक्षपात, व्यभिचार एवं धोखा के बारे में अवगत कराया गया और बच्चों से यह प्रतिज्ञा दिलवाई गयी कि वे इन बुराइयों से दूर रहें और उन्हें अपने व्यव्हार में शामिल न करें। इससे उनके आचरण में सादगी और विनम्रता बनी रहेगी।

जिससे एक अच्छा समाज बना रहेगा। जैस्मिन कक्षा ग्यारहवीं साइंस की छात्रा ने एक भाषण और आराधना कक्षा तीसरी ए की छात्रा ने दशहरा पर कविता सुनाई। कक्षा दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों ने अपनी टीचर के मार्गदर्शन से रावण के दस सर किन-किन बुराइयों को दर्शाते हैं, एक गतिविधि द्वारा स्पष्ट किया। कक्षा सातवीं की छात्राओं ने भी नवरात्री के उपलक्ष्य पर डांस टीचर की देख रेख में एक रंगारंग डांडिया नृत्य पेश किया। सुबह की असेंबली में सभी बच्चों को माँ दुर्गा के नौ रूपों से भी अवगत कराया गया और नवरात्री से जुड़ी आ दुर्गा की कहानी सुनाई गयी। यह आयोजन आर्ट टीचर, अन्य टीचर्स और सभी कोऑर्डिनेटर्स के सहयोग से संपन्न हुआ।