भंगाला,(राजदार टाइम्स): विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल में बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा के महत्व पर जोर देने के लिए उनके अधिकारों और शक्तियों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल निदेशक प्रोफेसर जी.एस मुल्तानी और मिस नीरू मुल्तानी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।
अवंतिका कक्षा 10वीं ए द्वारा बालिका सशक्तिकरण से संबंधित कविता प्रस्तुत की गई। कक्षा 5वीं ए के विद्यार्थियों द्वारा बालिकाओं की उन्नत्ति, उनकी सुरक्षा और ताकत पर प्रकाश डालने वाला एक माइम शो प्रस्तुत किया गया। कक्षा पहली एवं दूसरी की छात्राओं को एक गतिविधि के माध्यम से अच्छे स्पर्श एवं बुरे स्पर्श के बारे में भी जागरूक किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल मिस अर्चना सूदन ने इस दिन अपने ज्ञानपूर्ण शब्दों से बालिकाओं को प्रेरित किया। उन्होंने बालिकाओं के सामने आने वाली विशिष्ट चुनौतियों और सामाजिक बुराइयों से डट कर सामना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बालिकाएं खूब पढ़ लिख कर अपने लिए समाज में पुरुषों के समान स्थान बनायें और कंधे से कन्धा मिलाकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। स्कूल प्रत्येक बालिका को बाधाओं को तोड़ने, शिक्षा प्राप्त करने और उज्जवल भविष्य के निर्माण में योगदान देने के लिए सशक्त बनाना चाहता है। यह कार्यक्रम एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर मिस भावना अन्य टीचर्स के योगदान से संपन्न हुआ।