होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): हर साल 1 अक्टूबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार का स्वास्थ्य विभाग उन व्यक्तियों को सम्मानित करता है। जिन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस बार यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी और पंजाब स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल की ओर से 10 अक्टूबर को पटियाला में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में होशियारपुर जिले के कस्बा बुलोवाल निवासी रक्तदाता सिद्धू दम्पति बहादुर सिंह सिधू और जतिंदर कौर सिधू, जिन्हें क्षेत्र में “स्टार दम्पति रक्तदाता” के नाम से जाना जाता है, को स्वास्थ्य मंत्री पंजाब डॉ.बलबीर सिंह द्वारा राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि यह पंजाब के 7 रक्तदाता दंपत्तियों में से दूसरा और होशियारपुर जिले का पहला दंपत्ति है जो रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय हैं। यह दंपत्ति अब तक 31 बार एक साथ रक्तदान कर चुका है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक ये दंपत्ति 37 लीटर रक्तदान कर चुके हैं। बहादुर सिंह सिद्धू ने व्यक्तिगत रूप से 66 बार (अब तक लगभग 25 लीटर) और जितिंदर कौर सिद्धू ने व्यक्तिगत रूप से 31 बार (लगभग 12 लीटर) रक्तदान किया है।