भूपिंदर कौर बनी गांव की सरपंच
ऐमा मांगट,(राजदार टाइम्स): गांव तगड खुर्द में पिछली बार की तरह इस बार भी सर्वसम्मति से पंचायत का चुनाव हुआ। जिसमें भूपिंदर कौर को सरपंच एवं उनके साथ पांच पंच, जिनमें शरनजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, सिमरजीत कौर, सुदेश कुमारी, कुलविंदर कौर का चुनाव भी सर्वसम्मति से हुआ। गांव की नवनियुक्त सरपंच भूपिंदर कौर ने कहा कि वह सभी गांव निवासियों के सहयोग से गांव का सर्वपक्षीय विकास करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी समूह गांव निवासियों ने उन्हें सौंपी है, वह उसे पूरी ईमानदारी के साथ के साथ निभाएंगे।