मुकेरियाँ,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के ईको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष पोस्टर निर्माण और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता से हुई। जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, और प्लास्टिक का बहिष्कार जैसे विषयों पर अपने रचनात्मक पोस्टर्स प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे पोस्टर्स के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिसे सभी ने सराहा। इसके बाद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए।
इस अभियान का उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराना था। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाते हैं और उन्हें प्रकृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं। डॉ.सोनिया शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है। जिसे हमें हर दिन निभाना चाहिए। डॉ.अशोक चौधरी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया और इस तरह के आयोजनों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने की शपथ ली। महाविद्यालय के ईको क्लब के इस सराहनीय कदम की सभी ने प्रशंसा की।