भट्ठा कालोनी मुकेरियां में पिछले 6 माह से पेयजल की समस्या, जनहित में खन्ना ने मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया मामला
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने भट्ठा कालोनी मुकेरियां में पिछले 6 माह से पेयजल की समस्या से परेशान लोगों की आवाज को प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है। खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की सुस्त चाल के चलते पंजाब की जनता बेहाल है और पंजाब के लोग मूलभूत सुवहिधाओं से भी वंचित हैं। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि श्री खन्ना समाचार मिला है कि भट्ठा कालोनी मुकेरियां में पिछले 6 माह से घरों के नलकूपों में जो पानी आ रहा है वह इतना गन्दा है कि पीना तो दूर नहाने के लायक भी नहीं है। निवासियों ने कई बार नगर कौंसिल अध्यक्ष को भी इस समस्या के बारे में अवगत करवाया है परन्तु समस्या का समाधान नहीं किया गया जिसके चलते हताश लोगों ने नगर कौंसिल का घेराव करने की चेतावनी भी दी है। खन्ना ने इस समस्या को पंजाब सरकार के सम्बंधित विभागों द्वारा लोगों के मानवाधिकारों का हनन तथा लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करार देते हुए भट्ठा कालोनी मुकेरियां के लोगों की आवाज को प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है। खन्ना ने आयोग से मांग की है कि भट्ठा कालोनी मुकेरिया की इस समस्या सम्बन्धी पंजाब सरकार से रिपोर्ट तालाब कर इसका जल्द समाधान करने के निर्देश जारी किये जाएं और भविष्य में लोगों को इस प्रकार की समस्या पेश न आये इस बात को यकीनी बनाया जाए। खन्ना ने कहा कि प्रदेश मानवाधिकार आयोग के दखल से लोगों की इस समस्या का स्थायी समाधान जल्द होने की उम्मीद है।