कहा, बेतुकी बातों और विज्ञापनों से नहीं बनेगा रंगला पंजाब
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा कि पंजाब से तीन नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स को वापस लिया जाना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। आज यहां जारी एक बयान में खन्ना ने कहा कि आप सरकार 3264 करोड़ की परियोजना के लिए पंजाब में जमीन उपलब्ध कराने में बुरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति इस हद तक खराब हो चुकी है कि ठेकेदारों के काम करने से इनकार करने के कारण पंजाब में राजमार्ग परियोजनाओं को रोकना सरकार की बड़ी विफलता है। इससे पता चलता है कि यह सरकार राज्य के विकास और बुनियादी ढांचे के लिए कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा कि सिर्फ बयानबाजी या विज्ञापन से पंजाब रंगला नहीं बन सकता, बल्कि इसके लिए एक व्यापक योजना बनाने की जरूरत है। यदि ये सड़क परियोजनाएं संचालित होतीं तो राज्य को बड़ा आर्थिक और व्यावसायिक लाभ मिलता। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एस.सी बच्चों के लिए 250 करोड़ रुपये के वजीफे का मामला भी हाशिए पर है, इससे साफ है कि इसकी मंशा में खोट है। श्री खन्ना ने कहा कि माननीय सरकार ने यह साबित कर दिया है कि उन्हें न तो सरकार चलाने का कोई अनुभव है और न ही राज्य के विकास के प्रति उनके मन में कोई गंभीरता है। पंजाब के इतिहास में इस सरकार से निक्क्मी कोई सरकार नहीं हो सकती।