पठानकोट/चंडीगढ़,(बिट्टा काटल): राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने आज जूनियर इंजीनियर, इंजीनियरिंग शाखा-कम-बिल्डिंग इंस्पेक्टर, नगर निगम पठानकोट और अतिरिक्त चार्ज एम.सी बटाला जतिंदर कुमार को एक लाख रुपए रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को रशपाल सिंह निवासी गांव भारोली कलां जिला गुरदासपुर द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उसकी (शिकायतकर्ता) की कृषि योग्य भूमि को उक्त जे.ई द्वारा जांच की जा रही अवैध कॉलोनी का हिस्सा न बताने के बदले में उक्त आरोपी ने उससे एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 100,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजीलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले में आगे की पूछताछ जारी है।