मुकरियाँ,(राजदार टाइम्स): पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा घोषित किए बीएससी के परिणामों में स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय का ऐतिहासिक परिणाम रहा। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने छात्रों को उनके कठोर परिश्रम के लिये बधाई देते हुए कहा कि इन परिणामों में कॉलेज की बीएससी नॉन मेडिकल की छात्रा नियति ने 1892/2000 अंकों के साथ पंजाब विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में गोल्ड मेडल हासिल कर मुकेरियां का नाम रोशन किया है। अंडर ग्रेजुएट में स्वर्ण पदक अर्जित जैसी शानदार ऐतिहासिक उपलब्धि किसी भी कॉलेज के लिए सामान्य नहीं है। इसी परिणाम में कॉलेज में बीएससी नॉन मेडिकल की छात्रा चाहत ने 91.3% अंक लेकर द्वितीय स्थान एवं सिमरनजीत कौर ने 90.85% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कॉलेज की मेडिकल की छात्रा अनामिका कटोच ने 92% अंकों के साथ कॉलेज में प्रथम स्थान, ईशा देवी ने 85% अंक लेकर द्वितीय स्थान एवं ज्योत्सना ने 84.55% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज में बी.एस.सी मेडिकल व नॉन मेडिकल में अत्याधुनिक लैब सुविधाये मुहैया करवाई जाती है और छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द कॉलेज आकर बीएससी अथवा अन्य कोर्सिस में भी एडमिशन ले सकते हैं। गौरतलब है एसपीएन कॉलेज में 2024-25 की एडमिशन प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। अभ्यर्थी पंजीकरण के द्वारा अपनी सीट जल्दी सुनिश्चित कर कॉलेज द्वारा दी जा रही भिन्न-भिन्न छूट और स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता के लिए कॉलेज प्रबंधकीय समिति और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने फिजिक्स विभाग के अध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार, कैमिस्ट्री विभागाध्यक्षा प्रो.प्रवीण सैनी, गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो.पी.के सिंगला, कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रो.पंकज सरीन, बायोलॉजी विभाग की अध्यक्षा डॉ.गुरप्रीत कौर व अन्य अध्यापकों के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को भी विशेष रूप से बधाई दी।