फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): ब्लड बैंक फगवाड़ा द्वारा चेयरमैन के.के. सरदाना के तत्वाधान में पुलिस सांझ केन्द्र फगवाड़ा के सहयोग से विश्व नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में एक समागम का आयोजन ब्लड बैंक फगवाड़ा के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा की देखरेख में किया गया।जिसकी अध्यक्षता एस.एम.ओ फगवाड़ा डा.लैंबर राम ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि डी.एस.पी फगवाड़ा सरवण सिंह बल्ल थे जबकि मुख्य वक्ता के रूप में डा. संजीव लोचन इंचार्ज नशा छुड़ाओ केन्द्र फगवाड़ा ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की लत को लेकर महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत करवाया और नशे की लत का मुख्य कारण मानसिक तनाव को बताया। जो किसी भी कारण से हो सकता है। जिसमें असफलता की निराशा, एकांत, परिवारिक कलह इत्यादि शामिल थे। समागम के दौरान शालिनी ग्रुप के विद्यार्थी मिस आंचल के नेतृत्व में पहुंचे और उन्होंने नशे की बुराई को लेकर विभिन्न तरह के प्रश्र किये जिनका मुख्य वक्ता द्वारा स्टीक जवाब देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया गया। डी.एस.पी सरवण सिंह बल्ल ने कहा कि नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिये समाज के प्रबुद्ध वर्ग को भी अपना योगदान देना होगा। एस.एम.ओ डा.लैहंबर राम, डा.जे.एस विर्क पूर्व प्रधान आई.एम.ए, नैशनल अवार्डी मास्टर गुरमीत सिंह, पंजाबी लेखक महिन्द्र सिंह सोढी ने भी अपने बहुमुल्य विचार रखे। वक्ताओं ने नशे की लत के शिकार लोगों के साथ सहानुभूति पूर्ण व्यवहार करने का आह्वान भी किया। इस दौरान नशे की लत को छोड़ चुके दस युवाओं को सम्मानित करते हुए अन्य युवाओं को भी उनसे प्रेरणा लेने की नसीहत दी गई। इस अवसर पर आर्य माडल स्कूल के अध्यापक, सरकारी स्कूल के अध्यापक, सांझ केन्द्र के सदस्य रविन्द्र राय, ए.एस.आई वरिन्द्र सिंह, ए.एस.आई रछपाल सिंह, एस.आई. निर्मल सिंह, रीडर टू एस.पी अमरीक सिंह, आप नेत्री प्रितपाल कौर तुली, गुरदीप सिंह तुली, प्रेमपाल सरोय, तारा चंद चुंबर, रूप लाल, गुलाब सिंह ठाकुर, राम कुमार, मोहन लाल तनेजा, वाईस प्रिंसीपल मोनिका सभ्रवाल, सुधीर शर्मा, विश्वामित्र शर्मा और मास्टर स्याल आदि उपस्थित थे।