कहा, 9.3 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त का जल्द मिलेगा लाभ, आदेश पारित
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि नरेंद्रभाई मोदी ने तीसरी बार बतौर प्रधानमन्त्री शपथ लेने के बाद सबसे पहले देश के किसानों को प्राथमिकता देते हुए किसान भाइयों से किये वाडे पर खरा उतरने के लिए अपनी कलम से किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त को जारी करने के आदेश पारित किये हैं। खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसान भाइयों को प्राथमिकता के आधार पर दिए जाने वाले इस लाभ के लिए मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा है कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने किसान भाइयों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए भरसक प्रयास किये हैं और किसानी को आसान बनाने के लिए कृषि से जुडी कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ किसान भाइयों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सदैव जय जवान जय किसान के नारे पर कार्य करते हुए देश की सेनाओं और किसानों को मजबूत बनाने के प्रयास किये हैं। प्रधानमंत्री मोदी को किसानो से खास लगाव है। आने वाले पांच सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के जवान और किसान को सर्वाधिक मजबूत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही दिन किसान योजना की फाइल पर दस्तखत कर दिए हैं। ऐसे में अब किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 17वीं किशत का लाभ जल्द मिल पायेगा। खन्ना ने इस तोहफे के लिए प्रधानमन्त्री मोदी का किसान भाइयों की तरफ से धन्यवाद किया।