फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): जम्मू कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शिव सेना पंजाब ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि केन्द्र में नवगठित एन.डी.ए सरकार की प्राथमिकता इस बार जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का समूल नाश होनी चाहिये। यहां वार्तालाप में शिव सेना पंजाब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल एवं राजेश पलटा के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष रवि दत्त, प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा, व्यापार सैल के प्रधान अशोक आहूजा, सिटी प्रधान अकुंर बेदी सहित वरिष्ठ नेताओं विनोद गुप्ता एवं बब्बू चोपड़ा ने कहा कि यह घटना आतंकियों की कायरता का एक और मूंह बोलता प्रमाण है जिन्होंने घने जंगल में घात लगाकर मासूम यात्रियों की हत्या की है। करवल एवं पलटा ने मृतक श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए पांच साल पहले कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाली धारा 370 को खत्म करते समय तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को आश्वस्त किया था कि घाटी में आतंकवाद इस धारा के साथ ही खत्म हो जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अनेकों बार यह दावा कर चुके हैं कि कश्मीर में अब शांति की हवा बहने लगी है लेकिन अफसोस की बात है कि चिनाब दरिया के पानी में निर्दोष हिन्दुओं और भारत परस्त कश्मीरी नागरिकों का खून बहना बंद नहीं हुआ है। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि जिस तरह पुलवामा कांड के बाद मोदी सरकार ने एयर स्ट्राईक करके पाकिस्तान को मूंह तोड़ जवाब दिया था, उसी तर्ज पर भारत की जनता आज भी इस नृशंस हत्याकांड का कड़ा पलटवार चाहती है और प्रधानमंत्री मोदी से अपेक्षा रखती है कि जितनी जल्दी हो सके केन्द्र की एन.डी.ए सरकार इन हत्याओं का बदला ले।