फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): पंजाब में मतदान के साथ कुल सात चरण में भारत का चुनावी उत्सव आज अपने अंजाम तक जा पहुंचा है। बड़ी संख्या में लोग जहां पूरे उत्साह के साथ आग उगलती गर्मी के बावजूद मताधिकार का प्रयोग करने के लिये घण्टों पोलिंग बूथों की लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिये वहीं बहुत सारे आप्रवासी भारतीय दूसरे देशों से खास तौर पर मतदान के लिये भारत आये हुए हैं। उन्हीं में फगवाड़ा के कशिश चम और तानिया शर्मा का नाम भी शामिल है। जो कनाडा से खास तौर पर वोट डालने के लिये भारत आये हैं। कशिश चम और उनकी पत्नी तानिया शर्मा ने बताया कि उनकी फ्लाईट रात सवा एक बजे दिल्ली में लैंड हुई। जहां से टैक्सी लेकर वे सुबह दस बजे फगवाड़ा पहुंचे और सबसे पहला काम अपने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डालने का किया। कशिश चम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में पिछले दस साल के दौरान भारत की साख पूरी दुुनिया में बहुत बढ़ गई है। भारतीयों को अब बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता है और भारत का बढ़ता प्रभुत्व आप्रवासी भारतीयों के लिये बहुत ही गौरव का बात है। वे चाहते हैं कि मोदी सरकार अबकी बार चार सौ पार का लक्ष्य पूरा करे ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवाई में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनने का लक्ष्य पूरा कर सके। इस दौरान कशिश चम के पिता और नगर सुधार ट्रस्ट फगवाड़ा के पूर्व चेयरमैन सुनील चम, माता परवीन चम और भाई शुभम चम ने भी अपना मत देने के बाद कहा कि उन्होंने विकास के नाम पर अपना वोट दिया है।