10 बच्चों को प्रिंसिपल बागा छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए
होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): पूर्व विधानमंडल प्रधान ओम प्रकाश बग्गा की 40वीं पुण्य तिथि के अवसर पर वर्ष 2024-25 के लिए 10 समाचार पत्र बेचने वाले प्रतिभाशाली हॉकरों को, जो दिन में स्कूल व कॉलेज में पढ़ते हैं, रुपये मिलेंगे। 1000/- प्रति माह देना तय हुआ।स्थानीय डिजिटल लाइब्रेरी के कॉन्फ्रेंस हॉल में छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.अजय बग्गा ने कहा कि गरीबी किसी भी छात्र की शिक्षा और प्रगति में बाधा नहीं बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्प से विद्यार्थी जीवन की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। इन विद्यार्थियों को जीवन में सफलता हासिल करने के लिए डॉ. बग्गा ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी और कहा कि 1947 में देश की आजादी के दौरान प्रिंसिपल ओम प्रकाश बग्गा गुजरांवाला पाकिस्तान से होशियारपुर आए थे।शरणार्थी शिविर में रहते हुए प्रिंसिपल बागा सुबह अखबार बेचते थे और दिन में डीएवी कॉलेज में पढ़ाई करते थे।उन्होंने छात्रों से कहा कि अगर प्रिंसिपल बागा दिन में अखबार बेचकर और पढ़ाई करके प्रिंसिपल बन सकते हैं, राजनीति विज्ञान, हिंदी में एमए और बीएड कर सकते हैं, तो वे बच्चे भी जीवन में शिक्षा प्राप्त करके ऊंचे पदों पर पहुंच सकते हैं। डॉ.बग्गा ने यह भी कहा कि जीवन में गरीबी से बाहर निकलने का सबसे आसान और अच्छा तरीका शिक्षा प्राप्त करना है और छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए।गौरतलब है कि 53 वर्षीय प्रिंसिपल ओम प्रकाश बग्गा ने राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सौहार्द और धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करने के लिए 02 जून 1984 को होशियारपुर में शहादत दी थी।