लोक सभा चुनाव को लेकर जिले भर में मतदान कर्मियों की हुई पहली रिहर्सल
मतदान के दिन कोई दिक्कत न हो, इस लिए प्रशिक्षण जरूरी: जिला चुनाव अफसर
होशियारपुर,(राकेश राणा): लोक सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार आज जिले के करीब 8200 मतदान कर्मियों की विधान सभा क्षेत्र स्तर पर पहली रिहर्सल हुई। इस बीच, जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में होशियारपुर और चबेवाल निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान कर्मचारियों की रिहर्सल की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों के लिए मतदान कर्मियों की आज रिहर्सल की गई। होशियारपुर और चबेवाल विधान सभा क्षेत्र के पोलिंग स्टाफ की रिहर्सल रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में, मुकेरियां की एस.पी.एन कॉलेज मुकेरियां, दसूहा की गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा, उड़मुड़ की गवर्नमेंट कॉलेज टांडा, शाम चौरासी की आई.टी.आई होशियारपुर और गढ़शंकर की श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान मतदान कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया को सुचारु एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान दलों को मतदान के दिन होने वाली प्रत्येक गतिविधि की जानकारी रहे, इसलिए डमी मशीन के माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। इस मौके पर मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला चुनाव अफसर राहुल चाबा, एस.डी.एम-कम-ए.आर.ओ होशियारपुर प्रीतिंदर सिंह बैंस, तहसीलदार चुनाव सरबजीत सिंह, तहसीलदार होशियारपुर गुरसेवक चंद, कानूगो चुनाव दीपक कुमार और हरप्रीत कौर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।