मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): डाक्टर सुखदेव राज का डोगरा आस्पताल में पहुँचने पर किया गया गर्मजोशी से स्वागत। क्षेत्र के मशहूर डाक्टर सुखदेव राज (एमडी मैडि़सन सरकारी आस्पताल) का डोगरा आस्पताल में पहुँचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डोगरा आस्पताल के प्रबंधक कुलजीत सिंह ने बताया कि अब से डोगरा आस्पताल में क्षेत्र के मशहूर डाकटर सुखदेव राज अपनी सेवाएं प्रतिदिन सुबहा 9 बजे से ले कर दोपहर दो बजे तक दिया करेंगे। वह हर रोज रोगियों की जांच कर उन्हें दवाई आदि भी दिया करेंगे। इस समय पर डाकटर मनीश कुमार, डाकटर परमिन्द्र कौर तथा डोगरा आस्पताल का सारा स्टाफ भी उपस्थित था।






