केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से तुरंत देना चाहिए इस्तीफा : जंगीलाल महाजन/अजय कौशल सेठू
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): दिल्ली में आबकारी नीति में हुए घोटाले में संलिप्त दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप सप्रीमों अरविंद केजरीवाल बड़ी-बड़ी नैतिकता की बातें करते थे। भ्रष्टाचार को मिटाने के मकसद से राजनीति में आने वाले केजरीवाल भ्रष्टाचार तो नहीं मिटा सके, बल्कि खुद शराब घोटाले में फस चुके हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुए नैतिकता के दावे करने वाले केजरीवाल को नैतिकता के ही आधार पर मुख्यमंत्री पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। उक्त शब्द भाजपा विधायक जंगी लाल महाजन एवं जिला अध्यक्ष अजय कौशल सेठू ने कहे। उन्होंने कहा कि दिल्ली शराब घोटाले में आप नेताओं की संलिप्तता की कहानी जगजाहिर हो चुकी है और भ्रष्ट नेताओं पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। यदि किसी ने भ्रष्टाचार किया तो उसे इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा, चाहे वह कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश में टूटी चप्पल पहन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम शुरू की थी और कई नेताओं को भ्रष्ट बताते थे। उस वक्त केजरीवाल शरद पवार, कपिल सिंबल, लालू यादव, फारूक अब्दुल्ला इन सब के खिलाफ थे लेकिन आज केजरीवाल इनके साथ होकर चुनाव लडऩा चाहते हैं। खुद को आम कहने वाले केजरीवाल ने शानदार गाडिय़ों सहित महंगी जीवन शैली को बनाए रखने के लिए सार्वजनिक धन खर्च करके अपनी ही आकांक्षाएं पूर्ण की हैं। केजरीवाल ने बादशाह जैसा बंगला बनवाया और लोगों को केवल गुमराह ही किया, यही केजरीवाल का असली चेहरा है। यह वक्त उन पर आरोप लगाने का नहीं, कटाक्ष का नहीं, विषय उस दर्द का है, उस धोखे का है जो दिल्ली की जनता ने अनुभव किया है। दिल्ली की जनता ने उनपर विश्वास किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के आलीशान महल से उनके बारे में कई राज खुलते हैं केजरीवाल के महल में जिस तरह से वैभव का विस्तार किया गया उसे देख हैरानी होती है। उनके आलीशान महल में सैंसर वाले दरवाजे, रिमोट से सब कुछ नियंत्रित करते हैं और अब केजरीवाल रिमोट से ही पार्टी को नियंत्रित करने की सोच बना रहे हैं। उन्होनें कहा कि राजनीति में आने के समय केजरीवाल ने सार्वजनिक धन खर्च करने वाले राजनीतिक नेताओं के खिलाफ एक योद्धा के रूप में खुद को प्रस्तुत किया था और सरकारी आवास के सौंदर्यीकरण पर कथित तौर पर हुए 45 करोड़ रुपए के खर्च व उनका वैभवशाली बँगले की तुलना तानाशाह सद्दाम हुसैन व उत्तर कोरिया के नेता किम जॉन उन के आलीशान आवास से होती है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच धर्म सिंह, जगरूप सिंह, अनिल वशिष्ठ, अश्विनी चौधरी, दीपक राणा, विमल शर्मा, अंकुश जुगनू आदि सहित अन्य उपस्थित थे।