होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): खालसा साजना दिवस समारोह टिब्बा साहिब सेवा सिमरन सभा (रजि.) होशियारपुर, श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी, मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब रजि.के सहियोग से अटल धन-धन साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की पवित्र छत्रछाया में गुरद्धारा श्री हरि जी सहाय टिब्बा साहिब में करवाए गए। इस अवसर पर भाई सुरिंदरपाल सिंह हजूरी रागी और माता खीवी सेवा दल के बच्चों ने धुर की बानी का कीर्तन किया। ढाडी सुखवीर सिंह चौहान के समूह ने खालसा साजना गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज द्वारा गुर इतिहास और ढाडी कला के माध्यम से खालसाई विरासत को साझा किया तथा डेरेदारों, पाखंडियों और पाखंडियों से सावधान रहने के लिए प्रोत्साहित किया। जसविंदर सिंह परमार महासचिव सिख वेलफेयर सोसाईटी होशियारपुर और दर्शन सिंह पलाहा अध्यक्ष ने बैसाखी व खालसा साजना दिवस कार्यक्रमों का सहियोग करने वाली संगत को धन्यवाद दिया। उन्हें खंडे बाटे की पाहुल छक कर गुरुवाले बनने के लिए प्रोत्साहित किया। दर्शन सिंह पलाहा अध्यक्ष, सरबजीत सिंह बडवाल अध्यक्ष मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब रजि.होशियारपुर, प्रिं.बलवीर सिंह सैनी महासचिव, गुरचरण सिंह जिंद, भाई अवतार सिंह हेड ग्रंथी, सरबजीत इंद्रजीत सिंह बड़वाल, गुरदेव सिंह, बीबी जसवीर कौर चीमा, बीबी सतनाम कौर, बीबी हरदीप कौर, बीबी लवलीन कौर परमार आदि संगत मौजूद थीं। समारोह के दौरान गुरु का लंगर परोसा गया।