मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): कैंब्रिज ओवरसीज़ स्कूल में हर बार की तरह इस बार भी बैसाखी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। बैसाखी के इस त्योहार के उपलक्ष्य पर विद्यालय परिसर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। किंडरगार्टन के नन्हें मुन्ने बच्चे परंपरागत पोशाकें (ट्रेडिशनल ड्रेस) पहन कर आए। बच्चों ने बैसाखी वाले दिन हुई खालसा पंथ की स्थापना की स्मृति में ‘देह शिवा वर मोहे इहे’ शब्दों का उच्चारण किया तथा जलियांवाले बाग में हुए हत्याकांड का स्मरण करते हुए ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ का गान कर शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात छात्रों ने बैसाखी के उत्सव को और भी अधिक मनमोहक बनाने के लिए गिद्दा तथा भांगड़ा भी प्रस्तुत किया। अंत में प्रधानाचार्या मोनिका ठाकुर ने बच्चों को इस दिन की महत्वता के बारे में बताते हुए शुभकामनाएंँ दीं। स्कूल प्रबंधन कमेची की चेयरपर्सन शिखा सम्याल तथा एम.डी सचिन सम्याल ने भी बच्चों को इस दिन की ढेर सारी शुभकामनाएंँ देते हुए उनके द्वारा की गईं प्रदर्शनियों की सराहना की। इस समय पर स्कूल स्टाफ व छात्र भी उपस्थित थे।