बैसाखी किसानों के लिए विशेष महत्व रखती है क्योंकि यह वसंत फसल का है त्योहार
भंगाला,(राजदार टाइम्स): फसल उत्सव के महत्व को चिह्नित करने के लिए बैसाखी का त्यौहार विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल ने निदेशक प्रोफेसर जी.एस मुल्तानी, मिस नीरू मुल्तानी, प्रिंसिपल मिस अर्चना सूदन के निर्देशानुसार पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। स्कूल के नीलगिरि हाउस के बच्चों द्वारा मिस्टर मोहित की देख रेख में मॉर्निंग असेंबली में बैसाखी दिवस पर प्रकाश डालने के लिए एक नाटक करवाया गया। छात्रों ने बैसाखी लोक गीत गाए। किंडरगार्टन से बारहवीं तक के छात्रों का फोटो सेशन हुआ और रंग-बिरंगे पंजाबी परिधानों में पंजाबी भांगड़ा नृत्य भी किया। इस अवसर पर बच्चों को पंजाबी संस्कृति से जुडी चीज़ों जैसे रेड़ा, चूल्हा, चक्की, मधानी, छाज इत्यादि के बारे में जानकारी दी गयी ताकि वे अपनी संस्कृति से हमेशा अवगत और जुड़े रहें। इसके साथ ही पांचवी कक्षा को टीचर्स मिस प्रियांका, मिस गुरप्रीत और डीपी मिस्टर हकीकत की देख रेख में दर्शन के लिए गुरद्वारे ले जाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोऑर्डिनेटर्स मिस्टर तजिंदर, मिस्टर परमदेव, मिस भावना, सभी कक्षा के अध्यापक और आर्ट टीचर मिस सिमर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।