कहा, देना चाहिए लोगों को स्कूलों के लिए अधिक से अधिक दान
दसूहा,(राजदार टाइम्स): क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी व प्रवासी भारतीय हरविंदर बादलिया उर्फ सोनी बादलिया व उनकी धर्म पत्नी तजिन्द्र बादलिया उर्फ रोजी बादलिया आईईएलटीएस सेंटर के मालिक ने डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को कॉपी पेन, पेंसिल और स्टेशनरी भेंट की। हरविंदर बादलिया ने कहा कि डीएबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा शहर की शान है। विद्यालय पहुँचने पर विद्यालय की व्यवस्था एवं दानदाताओं के सहयोग से बालिकाओं को दी जाने वाली नि:शुल्क शिक्षा, गणवेश आदि देखकर बहुत प्रसन्नता हुई। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से स्कूल को यथासंभव समर्थन देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम सभी समुदाय में रहने वाले लोगों को स्कूलों के लिए अधिक से अधिक दान देना चाहिए, ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ों को अधिक शिक्षा और स्कूल मिल सकें तांकि हमारे देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चे क्षेत्र, स्कूल तथा देश का नाम ऊंचा कर सकें। उन्होंने कहा कि वह भी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र रहे हैं। जब वह यहां पर पढ़ते थे तो उस समय डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के मामले में अग्रणी था और आज भी अपना स्थान कायम रखा है। उन्होंने विद्यालय में बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा, यूनीफार्म आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधन समिति की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने उन्हें सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राचार्य राजेश गुप्ता ने बताया कि छात्राओं एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों से पूरे वर्ष कोई प्रवेश शुल्क एवं मासिक शुल्क, फंड आदि नहीं लिया जाता है। इस मौके पर कुलदीप कुमार, सुमित चोपड़ा, अवतार सिंह धरमिंदर सिंह, सुमित चोपड़ा, मैडम गुरप्रीत कौर जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, राज कुमार आदि स्टाफ मौजूद था।