केएमएस कॉलेज के बीएससी फैशन डिजाईनिंग पहले सेमेस्टर की छात्रा जसदीप ने किया पहला प्राप्त : डॉ.मानव सैनी
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट के आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा सेशन नवंबर 2023 का नतीजा घोषित किया गया। डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.एस.सी फैशन डिजाइनिंग पहले सेमेस्टर का नतीजा शानदार रहा। जिसमें जसदीप कौर पुत्री अमरजीत सिंह (एस.जी.पी.ए 9.24) ने पहला स्थान प्राप्त कर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रौशन किया। इसके अलावा हरमनजोत कौर पुत्री दविंदर सिंह (एस.जी.पी.ए 8.56) ने दूसरा स्थान, नेहा चौधरी पुत्री राजेश कुमार (एस.जी.पी.ए 8.52) ने तीसरा स्थान तथा अरमान कौर पुत्री नरिंदर पाल सिंह (एस.जी.पी.ए 8.44) ने चौथा स्थान प्राप्त किया। डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आगे भी इसकी तरह मुकाम हासिल करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार ने फैशन डिजाईनिंग विभाग के कोऑर्डिनेटर, प्रोग्राम इंचार्ज एवं टीचर्स को बधाई दी और विद्यार्थियों के भविष्य को और उज्ज्वल बनाने में इसी तरह योगदान देते रहने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने विद्यार्थियों और फैकल्टी मेंबरों को बधाई देते हुए भविष्य में और उचायियां हासिल करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर फैशन डिजाईनिंग विभाग के फैकल्टी सदस्य मनजीत, अमनप्रीत कौर, किरनजीत कौर और संदीप कलेर आदि उपस्थित थे।