जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा टीकाकरण को लेकर आम आदमी क्लीनिक के चिकित्सा अधिकारियों की ट्रेनिंग आयोजित
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा के निर्देशानुसार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सीमा गर्ग की अध्यक्षता में आम आदमी क्लीनिक के मेडिकल अधिकारियों की ट्रेनिंग हाल में दो बैचों में ट्रेनिंग आयोजित की गई। इस दौरान डॉ.सीमा गर्ग, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.अमनदीप सिंह, डीपीएम मुहम्मद आसिफ और एसटीएस आईएचआईपी राजिंदर कुमार ने चिकित्सा अधिकारियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान अपने संबोधन में डॉ.सीमा गर्ग ने टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण से हम बच्चों को 11 बीमारियों से बचा सकते हैं। पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टेटनस के संदिग्ध मरीज की पहचान कैसे करें और एएफपी के मरीज की रिपोर्ट कैसे करें, इसकी जानकारी दी गई। साथ ही पांच साल तक के बच्चों और 10 व 16 साल के बच्चों के टीकाकरण के बारे में भी जानकारी साझा की। डॉ.गर्ग ने एईएफआई की रिपोर्ट कब करनी है, कितने समय में रिपोर्ट करनी है, इसके बारे में विस्तार से बताया। साथ ही इसके रिकॉर्ड, रिपोर्टिंग के लिए केस की जांच, केस रिपोर्टिंग, भरे जाने वाले फॉर्म के बारे में भी बताया ताकि अगर कोई मरीज उनके पास आए तो वे ्रश्वस्नढ्ढ केस की पहचान कर हमें भेज सकें। डॉ.अमनदीप सिंह और एसटीएस राजिंदर कुमार ने उच्च रक्तचाप और मधुमेह के उपचार और रिपोर्टिंग के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। डीपीएम मुहम्मद आसिफ ने चिकित्सा अधिकारियों को आम आदमी क्लिनिक की रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी दी और क्लिनिक की समूह गतिविधियों पर फीडबैक लिया।