फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे देश के महान क्रांतिकारियों ने जिस आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया, उस आजादी की कदर करना हमारा पहला कर्तव्य है। ये विचार महिला आप नेत्री प्रितपाल कौर तुली ने अपने आवास पर शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि समागम के दौरान शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह पंजाब के लिए बड़े गर्व की बात है कि यहां की मिट्टी ने सर्वाधिक ऐसे वीर सपूत पैदा किए, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए फांसी का फंदा चूमकर अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस दौरान आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के हलका कोआर्डिनेटर गुरदीप सिंह तुली और वरिष्ठ आप नेता हरमेश पाठक ने युवा पीढ़ी से शहीद भगत सिंह से संबंधित साहित्य पढऩे और पंजाब व देश की समृद्धि में योगदान देने के लिए मार्गदर्शन लेने का आग्रह किया। शहीदे आजम भगत सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में ब्लाक प्रधान नरेश शर्मा, गुरप्रीत कौर जंडू, अमनदीप सोढ़ी, अशोक कुमार बंटी, मदन लाल मनोता ओंकार सिंह, हरिंदर कौर, मनदीप मनी आदि शामिल थे।