फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी द्वारा विपक्षी दलों और खास तौर पर कांग्रेस पार्टी को झटके पर झटका देने का दौर जारी है। इसी कड़ी के तहत आज स्थानीय बाबा गद्दिया में एक बैठक महिला आप नेत्री रघबीर कौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह राजू विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री राजिन्द्र कौर विर्दी ने करीब एक दर्जन महिला साथियों सहित आप में शामिल होने का ऐलान किया। उनके साथ आप पार्टी का दामन थामने वालों में संगीता शर्मा, बलजीत कौर, मनप्रीत कौर, कमला, पूजा, नूरी, नीरजा देवी, चांदनी, मिन्नत खातुन, अविनाश कौर व जसविन्द्र कौर आदि शामिल थीं। सभी का स्वागत करते हुए वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह राजू ने कहा कि उन्हें आप पार्टी में पूरा सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने आप पार्टी की नई महिला सदस्यों से आह्वान कर कहा कि वे अपने क्षेत्र में लोगों को आप पार्टी की पंजाब हितैषी नीतियों से अवगत करवायें तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के शासनकाल में आप सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता कर आगामी लोकसभा चुनाव में होशियारपुर लोकसभा हलके से पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चत करने की अपील करें। उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने जिस तरह भारी भरकम जीत के साथ पंजाब के कल्याण का बीड़ा उठाया है इसी तरह यदि लोकसभा में भी आप पार्टी के प्रयाप्त सांसद होंगे तो पंजाब के मुद्दों को मजबूती के साथ लोकसभा में उठाया जा सकेगा। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को केन्द्र सरकार के प्रभाव में काम कर रही जांच एजेंसियों की धक्केशाही बताते हुए कहा कि देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को इसका उचित जवाब देगी। इस अवसर पर वरुण बंगड़ चक हकीम, अमनदीप कौर सोढी, मनजोत सिंह, केशी  गंडवा, अमरिन्द्र सिंह, करण प्रभाकर, गगन भट्टी आदि उपस्थित थे।