दातारपुर,(एसपी शर्मा): दातारपुर व समूचे कंडी क्षेत्र में बेसहारा पशु बड़ी तादाद में घूमते रहते हैं। बेसहारा पशु दिन में से खुली जगह आराम फरमाते हैं और रात को किसानों की फसल उजाड़ते है।
हर आम-ओ-खास हैं बेसहारा पशु से परेशान
दिन रात ये यातायात व्यवस्था के लिए संकट बने हुए हैं। इनके कारण कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो कर अपनी जान गंवा चुके हैं और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। इन में से कुछ सांड जो कि विशालकाय हैं और वे लोगों को अकारण ही हमला कर घायल कर रहे हैं। ताज़ा प्रकरण में दातारपुर में सेवानिवृत्त अध्यापक हेम राज को सांड द्वारा बेरहमी से घायल करने का है। हेमराज रास्ते में जा रहे थे कि एकाएक पीछे से बेसहारा सांड ने उन्हें उठा कर पटक दिया व बुरी तरह से मारा और असहाय हेमराज के चिल्लाने पर लोगों ने बड़ी मशक्कत से उन्हें बचाया। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि आवारा सांड जोकि आए दिन किसी न किसी को घायल कर देता है और लोगों के पीछे दौड़ता है तथा बिना किसी छेड़छाड़ हमला कर देता है। मास्टर हेमराज ने बताया कि वह शहर किसी काम के लिए जा रहा था तो अचानक उनके पीछे से आकर सांड़ ने हमला कर दिया, स्थानीय लोगों ने उनके पुकारने पर इस सांड़ से मेरी जान बाल बाल बचाई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सांड को पकड़ कर गौशाला भेजा जाए, जिससे किसी और को नुकसान न पहुंच सके।