फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): माणक वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्व.प्रोफेसर शीतल सिंह रियात, सरदारनी गुरबख्श कौर रियात (यूके) धर्म पत्नी स.गुरबख्श सिंह रियात (यूके) की मधुर समृति में समूह ग्राम पंचायत एवं आप्रवासी भारतीयों के सहयोग से 13वां नि:शुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर सरकारी मिडल स्कूल माणक में लगाया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं रिटा.प्रोफेसर मंजीत कौर पत्नी प्रोफेसर शीतल सिंह द्वारा किया गया। उनके साथ प्रोफेसर शीतल सिंह की पुत्रियां डा.नवनीत कौर, अपनीत रियात (आईएएस) व अपनीत रियात के पति हरिंदर सिंह मान एस.पी (ट्रैफिक) मोहाली भी विशेष तौर पर पहुंचे जबकि गैस्ट आफ आनर के रूप में सुखविंदर सिंह रियात (यूके) और जसबीर कौर रियात (यूके) शामिल हुए। माणक वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह एवं उपाध्यक्ष दलवीर सिंह ने सभी अतिथियों का आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि कैंप लगाने की शुरुआत 15 साल पहले गुरबख्श सिंह रियात (यूके) द्वारा की गई थी। यह शिविर कोविड महामारी के दो वर्षों को छोडक़र लगातार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रो.शीतल सिंह को भी शिविर में सदैव बहुमूल्य सहयोग मिलता रहा। शिविर के दौरान बाहड़ा हॉस्पिटल फगवाड़ा की टीम ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तुषार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 600 से अधिक मरीजों का चेकअप किया। मरीजों की शुगर, ब्लड प्रेशर सहित सामान्य बीमारियों की जांच डा. नवनीत कौर की टीम द्वारा की गई। जरूरतमंद मरीजों को चश्मे और दवाइयां मुफ्त भेंट की गईं। आंखों की सर्जरी के लिए चयनित 155 मरीजों का ऑपरेशन बाहड़ा अस्पताल फगवाड़ा में किया जाएगा। मरीजों के लिए लंगर सेवा का प्रबंध महेंद्र सिंह रियात के परिवार द्वारा किया गया था। अंत में लायंस क्लब फगवाड़ा के चार्टर अध्यक्ष सुखविंदर सिंह टेरी ने सभी अतिथियों, गणमान्यों, डॉक्टरों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया। मंच संचालन वरिंदर सिंह कंबोज द्वारा किया गया। इस अवसर पर लायन विनोद कुमार, लायन नवीन सूद, लायन कुणाल, लायन देव कालिया सहित गांव वासी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।