आप संयोजक केजरीवाल की गिरफ़्तारी माननीय न्यायालय के निर्देश पर केन्द्र पर ईल्जाम लगाना गलत : शम्भू भारती
भंगाला,(राजदार टाइम्स): प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के संयोजक केजरीवाल की शराब नीति घोटाले में गिरफ़्तारी माननीय न्यायालय के निर्देश पर हुई है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार पर राजनैतिक बदले का आरोप लगाना गलत है। उक्त विचार प्रकट करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व समिति सदस्य एवं पूर्व जिला कार्यालय सचिव शम्भू नाथ भारती मोजोवाल ने कहा कि ई.डी द्वारा नौ बार सम्मन भेजने पर भी केजरीवाल ई.डी के समक्ष पेश नहीं हुए। इससे यह सिद्ध होता है कि अरविंद केजरीवाल का संविधान एवं संविधानिक संस्थाओं में बिल्कुल भी विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी का जन्म ही अराजकता से हुआ है और इसके समस्त नेता एवं कार्यकर्ता अराजकता को बढ़ावा देते आए हैं। केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर हंगामा एवं प्रदर्शन करने से इनकी अराजकता भरी मनोवृत्ति उजागर होती है। आप पार्टी के समस्त शीर्ष नेताओं का जेल में होने से भारत की राजनीति में इनके भ्रष्टाचार का एक काला अध्याय जुड़ गया है जोकि देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।