प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पंजाब को 14345 करोड़ की सौगात देने के लिए धन्यवाद: सोम प्रकाश/सुभाष शर्मा
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.सुभाष शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पंजाब को 14345 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी समूची केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा समूचे देश का सर्वपक्षीय विकास किया जा रहा है। जिसके चलते पंजाब में कई शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही पंजाब में नए हाईवे, ग्रीनफील्ड हाईवे, रेलवे ओवरब्रिज आदि का निर्माण किया जा रहा है। अब तक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पंजाब को 2 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट दिए जा चुके हैं। सुभाष शर्मा ने कहा कि 939 करोड रुपए के साथ बन चुके समराला चौक से लुधियाना निगम सीमा तक 13 किलोमीटर एलिवेटेड हाईवे, मलोट से अबोहर से साधु वाली क्षेत्र हाईवे नंबर NH 62 जिसकी लंबाई 65 किलोमीटर तथा लागत 918 करोड़ रुपए है, 367 करोड़ से बने 22.5 किलोमीटर लंबे मलोट मंडी डब्बवाली नैशनल हाईवे न 9, 124 करोड़ से सतलुज दरिया पर नंगल के पास बने 4 लेन रेलवे ओवरब्रिज, मोगा से मखू तथा हरिके से खालड़ा तक बने 2 लेन सड़क का पुनर्वास और नवीनीकरण शामिल है। उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं की लागत 2675 करोड़ रुपये है। पंजाब में 11,670 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का नींव पत्थर रखा गया है। इसमें 31 किमी लंबा अंबाला चंडीगढ़ ग्रीनफील्ड सपुर से लालडू, 31 किमी लंबा ब्यास-मेहता-बटाला से डेरा बाबा नानक, 43 किमी लंबा मोगा-बाघा पुराना से बाजाखाना, 47 किमी लंबा 6-लेन जालंधर बाईपास ग्रीनफील्ड, 54 किमी अमृतसर से बठिंडा, 62 किमी लंबा अमृतसर-बठिंडा ग्रीनफील्ड सेक्शन, 30 किमी लंबा लुधियाना-बठिंडा ग्रीनफील्ड हाईवे और दिल्ली,-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पंजाब के विकास के लिए प्रतिबद्ध और वचनबद्ध है।