आईबीपीजी महाविद्यालय पानीपत की तरफ से करवाया गया स्वर स्पर्धा ऑनलाइन नेशनल लेवल म्यूजिक कंपटीशन
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): आई.बी.पी.जी महाविद्यालय पानीपत की तरफ से स्वर स्पर्धा ऑनलाइन नेशनल लेवल म्यूजिक कंपटीशन 12 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया। जिसमें पूरे भारतवर्ष के विभिन्न महाविद्यालयों ने प्रतिभागिता की। दसमेश गर्ल्स महाविद्यालय मुकेरियां के संगीत विभाग ने क्लासिकल वोकल लाइट म्यूजिक गज़ल तथा क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट तबला में भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। जिसके अंतर्गत गज़ल गायन प्रतियोगिता के अंतर्गत भारती ने प्रथम पुरस्कार, सिमरन ठाकुर ने शास्त्रीय गायन के अंतर्गत तृतीय पुरस्कार, एवं नंदिता ने इंस्ट्रूमेंट प्रकशन तबला के अंतर्गत तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रबंधकीय समिति सदस्यों एवं प्राचार्या डॉ।करमजीत कौर ने संगीत विभागाध्यक्षा डॉ.शिवानी नारद, सहायक प्रो.ममता, विजेता छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं एवं भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।