केएमएस कॉलेज के एनएसएस यूनिट द्वारा लगाया गया गगन जी का टिल्ला में सफाई कैंप : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी, प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर और डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी ने नोडल प्रोग्राम अफसर एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार की अध्यक्षता में एन.एस.एस यूनिट के 80 विद्यार्थियों को के.एम.एस कॉलेज दसूहा से गगन जी का टिल्ला मंदिर सहौड़ा कंडी में एक दिवसीय आऊटरीच सफाई कैंप लगाने के लिए रवाना किया। यह सफाई कैंप गगन जी का टिल्ला मंदिर सहौड़ा कंडी में सम्पन्न हुए महाशिवरात्रि के महापर्व के बाद लगाया गया। जिसमे एन.एस.एस यूनिट के वॉलंटियर्स द्वारा मंदिर के मुख्य द्वार से मंदिर तक तथा मंदिर के आस-पास सफाई की सेवा बड़े उत्साह एवं मेहनत से की गई। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा कॉलेज के फैकल्टी सदस्यों एवं विद्यार्थियों को समृति चिन्ह तथा सिरोपे देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मंदिर कमेटी के सदस्य लैक्चरार पंकज रत्ती ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए नोडल प्रोग्राम अफसर एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार और फैकल्टी सदस्यों का मंदिर को सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य सुशील कुमार, कैप्टन सुरजीत कौशल, दविंदर कुमार रोज़ी, नोडल प्रोग्राम अफसर एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, अमनप्रीत कौर, गुरिंदरजीत कौर, प्रियंका देवी, महक सैनी, राकेश कुमार, लवदीप सिंह और एन.एस.एस यूनिट के वॉलंटियर्स उपस्थित थे।