आशा किरण स्कूल सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर : संजीव बासल
स्पेशल राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता जारी
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): नेशनल स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया व स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया पंजाब चैप्टर के नेतृत्व में जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में चल रही टेबल टेनिस की नेशनल चैंपियनशिप के दूसरे दिन विभिन्न राज्यों से आई टीमों की प्रतियोगिताएं हुईं। संजीव बासल प्रबंध निदेशक बासल एजुकेशन ग्रुप मुख्य मेहमान व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती स्नेह जैन पत्नी अरविंद जैन (सनशाईन कंपोनेंट) उपस्थित रहीं। स्कूल में पहुंचे अतिथियों को एरिया डायरेक्टर परमजीत सिंह सचदेवा ने इस चैंपियनशिप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 12 राज्यों के एथलीट भाग लेने आए हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच सुरेश एव विकास अग्निहोत्री, रेखा कश्यप पंजाब कोच, निशांत पंजाब कोच, खेल निदेशक मनदीप बराड़, कार्यक्रम प्रबंधक उमा शंकर द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मनदीप बराड़ ने कहा कि यहां राष्ट्रीय स्तर की टीम के लिए खिलाडिय़ों का चयन भी किया जाएगा, जोकि आगामी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के दौरान देश का नेतृत्व करेंगी। श्रीमती स्नेह जैन ने आशादीप वेलफेयर सोसायटी को 51 हजार रुपये का चेक सौंपा और बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना की। स्नेह जैन के पति अरविंद जैन आशादीप वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। संजीव बासल ने कहा कि स्कूल में सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है और आशादीप वेलफेयर सोसायटी के कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है। संजीव बासल ने स्कूल में सिंथेटिक खेल मैदान बनाने की भी घोषणा की। कर्नल गुरुमीत सिंह व परमजीत सचदेवा ने कहा कि खिलाड़ी सुबह 6 बजे वार्मअप सेशन शुरू करते हैं और फिर शाम 6 बजे तक प्रतियोगिता चलती है। इस समय पर आशादीप वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष तरनजीत सिंह सीए, सचिव हरबंस सिंह, मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़, हरीश चंद्र ऐरी, हरीश ठाकुर, राम कुमार शर्मा, सिद्धू, कोर्स कोऑर्डिनेटर बरिंदर कुमार, प्रिंसिपल शैली शर्मा स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।